हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बस पुल से गिरी, 10 घायल

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बस पुल से गिरी, 10 घायल
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बस पुल से गिरी, 10 घायल


शिमला, 28 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के जुखाला क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक से टकराने के बाद एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर एक छोटे पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में सात घायलों को बिलासपुर के एम्स के लिए रेफर किया गया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक एक बस जंगल बैरी से शिमला जा रही थी। बस में 25 यात्री सवार थे। करीब 12 बजे जुखाला के घ्याणा गांव के पास एक ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर एक छोटे पुल के नीचे गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व एचआरटीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। इनमें सात यात्रियों को एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है, जबकि तीन को सीएचसी मार्कंडेय में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story