मंडी के हवाणी में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
मंडी के हवाणी में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग घायल


मंडी के हवाणी में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग घायल


मंडी, 17 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के हवाणी में एचआरटीसी की बस पलटने से करीब पंद्रह लोगों को चोटें लगी है। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार गोभड़ता से सरकाघाट जा रही एचआरटीसी की एक बस शनिवार सुबह करीब 8 बजे हवाणी के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 15 के करीब यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार चालक को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं जबकि कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। अधिकतर यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस सड़क से नीचे लुढ़क कर खेत में जा गिरी है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी घायलों को बस से निकालकर उन्हें तुरंत प्रभाव से नीजि वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घायलों को उपचार के लिए सरकाघाट ले जाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story