मंडी शहर में आग की से तीन कारें राख, एक मकान भी आया चपेट में

मंडी शहर में आग की से तीन कारें राख, एक मकान भी आया चपेट में
WhatsApp Channel Join Now
मंडी शहर में आग की से तीन कारें राख, एक मकान भी आया चपेट में


मंडी शहर में आग की से तीन कारें राख, एक मकान भी आया चपेट में


मंडी, 30 मई (हि. स.)। मंडी शहर के जवाहर नगर खलियार में ब्यास नदी किनारे लगे सफेदे के जंगल में भड़की आग ने बेकाबू होकर तीन कारों को जला डाला। एक मकान भी इसकी चपेट में आ गया। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को रिहायशी कालोनी को जलने से बचा लिया। जल कर राख हो गई तीन कारों में से एक मंडी व्यापार मंडल के महासचिव प्रशांत बहल की स्कोडा कंपनी है जबकि एक केंद्र सरकार के एक कर्मचारी व एक किसी मेहमान की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लोअर खलियार में ब्यास नदी के साथ सटे सफेदे के जंगल में यह आग दोपहर बाद लगी थी जो धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए रिहायशी इलाके तक आ गई। शाम को लगभग साढ़े 5 बजे आग ने गुरू रविदास मंदिर के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पहले वार्ड पार्षद को फोन किया, फिर फायर बिग्रेड और पुलिस को भी फोन किया।

लोगों ने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ियां देरी से पहुंची तब तक तीन कारें स्वाहा हो चुकी थी तथा आग साथ लगते अशोक भाटिया के मकान तक आ गई थी। बाद में फायर बिग्रेड ने आग को काबू में किया मगर तब तक कुछ नुकसान मकान का भी हो चुका था।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश महेंदू् ने बताया कि उन्होंने भी फायर बिग्रेड व पुलिस चौकी में फोन करके मौके पर पहुंचने का आग्रह किया। देरी हो जाने के कारण नुकसान ज्यादा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story