केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किये स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी
हमीरपुर, 23 जनवरी (हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिला द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावियों को सम्मानित किया। नवंबर माह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। नवंबर माह में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के मेधावियों को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान ज़िला सिरमौर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल नाहन की छात्रा प्रज्ज्वल चौहान (दसवां), द्वितीय हमीरपुर ज़िला के शीतल मॉडल स्कूल पट्टा की छात्रा अंशुल ठाकुर (12) व तृतीय स्थान हमीरपुर ज़िला के लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी हमीरपुर के छात्र देवांश रांगड़ा 12वां ने हासिल किया। साथ में 5 सांत्वना पुरस्कार से आरुशि, अरमान कनिका धीमान, सोनिया, सुमित को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश की इकाई को इस कार्यक्रम की रचना के लिए और उसके एक सफल आयोजन के लिए दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होने कहा कि आज पराक्रम दिवस है और इससे बड़ा शुभ कार्य क्या होगा की स्वामी विवेकानंद जी के नाम से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए और पुरस्कार वितरण के लिए भी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती को ही चुना जाए। यह सचमुच कोई राष्ट्रभक्ति ऐसी संस्था ही कर सकती है जिसके मन में दिलों दिमाग पर पूरे सच में ही राष्ट्र ही प्राथमिकता हो।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कोई और संगठन नहीं दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने करवाया है। उन्होने कहा कि आज आपकी पीढ़ी देख रही है चंद्रमा पर भी तिरंगा फहराने का काम हुआ है। आज से 9 साल पहले जब हमने स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया तो बहुत मजाक उड़ा हमारा क्या है लेकिन आज अपने आप आपके सामने खड़ा होकर कहता हूं यह हमारे भारत के युवाओं की ताकत है। दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हमारा भारत बनकर खड़ा हो गया।
अ.भा.वि.प के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने 72000 से ज्यादा पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होने कहा कि 500 वर्षों तक संघर्ष के आधार पर भारत के मस्तक पर कहीं ना कहीं भगवान राम के जन्म भूमि पर कलंक के टीका को भी समाप्त करते हुए एक नवीन युग में हमने प्रवेश किया है। इसलिए भारत ने अपने निराशा को परास्त करके आशा और आकांक्षा के आधार पर नवीन भारत की दिशा में कदम बढ़ाया है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।