हमीरपुर में 23 जनवरी को एबीवीपी का राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह
हमीरपुर, 21 जनवरी (हि. स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह 23 जनवरी को हमीरपुर में होगा। रविवार को एबीवीपी की हमीरपुर जिला की जिला बैठक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में संपन्न हुई। 23 जनवरी को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
नवंबर माह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। नवंबर माह में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के मेधावियों को विद्यार्थी परिषद 23 जनवरी को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सम्मानित करेगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 31000 रुपए का नगद इनाम मिलेगा तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21000 तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 15000 का नगद इनाम मिलना तय हुआ है। इसके साथ -साथ चौथे, पांचवें छठे ,सातवें ,आठवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को 5000-5000 के पांच सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश कोरोना काल से पूर्व इस प्रतियोगिता को निरंतर आयोजित करती आई है। गत वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुल 23,534 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन करवाया गया व परीक्षा में 17,524 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर का प्रथम स्थान ज़िला सिरमौर के की छात्रा प्रज्ज्वल चौहान, द्वितीय हमीरपुर ज़िला की छात्रा अंशुल ठाकुर व तृतीय स्थान हमीरपुर ज़िला के छात्र देवांश रांगड़ा ने हासिल किया।
एबीवीपी के संगठन मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता- 2023 का पारितोषिक सम्मान वितरण सामारोह का आयोजन 23 जनवरी कोहमीरपुर में होगा जिसके मुख्य अतिथि अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री) व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि याज्ञवल्क्य शुक्ल (राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप) होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष - प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी (निदेशक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर) होंगे। पारितोषिक वितरण में राज्य स्तर पर अव्वल आने वाले प्रथम 8 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।