परवाणू में व्यक्ति को टायर के नीचे कुचलने वाला जीप चालक शिमला से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
परवाणू में व्यक्ति को टायर के नीचे कुचलने वाला जीप चालक शिमला से गिरफ्तार


सोलन, 15 अगस्त (हि.स.)। जिला के प्रवेश द्वार परवाणू में एक पिकअप जीप से लटका व्यक्ति नीचे गिरा और जीप के पिछले टायर के नीचे कुचल दिया गया । जिसे कुछ लोगों ने दौड़कर बचाया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।

यह घटना 11 अगस्त को हुई थी ।

चश्मदीद अमर सिंह, सिक्योरिटी गार्ड इण्डस्ट्री युनिट परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन ने पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में कहा कि उस शाम 5.30 बजे यह अपनी डियुटी पर मौजूद था । उसी समय एक सफेद रंग की पिकअप जीप सेब मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफतार में आई व मुख्य मार्ग सेक्टर-6 परवाणू की तरफ चली गई । इसी दौरान इसने देखा कि पिकअप की बायीं खिड़की में एक व्यक्ति लटका हुआ था जो इनके देखते ही देखते सड़क पर गिर गया और पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया । परन्तु पिकअप चालक रुकने की बजाए पिकअप को बहुत तेज रफतारी से मौका से भगा कर ले गया ।जिसके बाद वह घायल व्यक्ति के पास गए तथा लोगों की सहायता से उसे ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया गया । जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।

पुलिस थाना परवाणू में लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीर ग़ैर ज़मानती धाराओं में केस दर्ज कर वारदात में संलिप्त जीप चालक को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान हैप्पी पुत्र बलि राम निवासी गांव पुरला सेक्टर-3 परवाणू के रूप में हुई है । उन्होंने कहा कि पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस वारदात में संलिप्त आरोपी राकेश कुमार ( 29) पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव डेहरी, तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा निवासी को फागू, जिला शिमला से गिरफ्तार किया है । आरोपी ने जिस जीप नम्बर टीओ724एच पी-2695जी से वारदात को अंजाम दिया था उसे भी जब्त कर लिया गया है । आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर इसके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story