आयुष मंत्री ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का किया लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
आयुष मंत्री ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का किया लोकार्पण


धर्मशाला, 23 दिसंबर (हि.स.)। आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने पंचरुखी के रामनगर में मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं शिकायत निवारण कक्ष का लोकार्पण किया। भवन के निर्माण में करीब 25 लाख रुपए की लागत आई है। इसके साथ ही उन्होंने सिम्बल खोला पंचायत में 5 लाख रुपए की लागत से तैयार जन सेवा केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या से परिचित हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने और हर मांग पर गौर करने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया।

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जरूरत के अनुसार टटैहल के समीप करीब 5 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा। करीब 13 पंचायतों के लोगों के लिए 6 माह के भीतर नई पेयजल योजना बनकर तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के जख बाबा मंदिर के लिए द्वार तैयार करने का आश्वासन भी दिया और शहीद वीरेंद्र कुमार मिन्हास के घर के पास द्वार और रास्ते निर्माण करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने सिम्बल खोला या टिक्कर में उचित स्थान पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी आश्वासन दिया और इस संबंध में उचित कार्रवाई की बात कही। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय लोगों ने मंत्री का स्वागत व स्म्मान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story