शिमला : सामूहिक उपवास कर जताया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध

शिमला : सामूहिक उपवास कर जताया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध
WhatsApp Channel Join Now
शिमला : सामूहिक उपवास कर जताया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध


शिमला, 07 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने रविवार को देशभर में सामूहिक उपवास कर रही है। इस कड़ी में प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर सामूहिक उपवास के रूप में धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा की केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद करने का काम कर रही है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज देश भर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन और मोदी सरकार के विरोध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें चाहे जेल में डालें या बाहर रखे केजरीवाल अपना काम करते रहेंगे।

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे आरोपों में जेल में डाला जा रहा है। केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है। लोकसभा चुनाव को किसी भी हालत में जीतने के लिए इस प्रकार के हथकंडे बीजेपी की सरकार के द्वारा अपनाए जाए जा रहे हैं। देश में जो भी जनता के लिए बेहतरीन काम कर रहा है उसे लाखों के पीछे डालने का काम यह सरकार कर रही है।

आप नेताओं ने आरोप जड़ा कि केंद्र सरकार विपक्ष के सभी नेताओं को डरा धमका कर या प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छापे डलवा कर भाजपा में शामिल करवाती है। ये न केवल एक लोकतंत्र की हत्या है वल्कि संविधान की भी हत्या है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा में जाने से इन्कार किया और मोदी के विरोध में खड़ा होने का निश्चय किया तो इसी का बदला लेने के लिए एक-एक करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डलवा दिया गया। उनका कहना है कि इतने महीनों बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास एक भी पैसा नहीं मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story