ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबकर मरने वाले भारतीयों में सोलन वासी दो भाई-बहन भी

ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबकर मरने वाले भारतीयों में सोलन वासी दो भाई-बहन भी
WhatsApp Channel Join Now
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबकर मरने वाले भारतीयों में सोलन वासी दो भाई-बहन भी


ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबकर मरने वाले भारतीयों में सोलन वासी दो भाई-बहन भी


सोलन, 25 जनवरी (हि. स.) । ऑस्ट्रेलिया के फिलिप आइलैंड पर समुद्री लहरों में फंसकर डूबकर मरने वाले चार भारतीयों में सोलन जिले के दो सगे भाई-बहन भी थे। हादसे की खबर के बाद सोलन के वार्ड नंबर 6 और आसपास के इलाके में शोक की लहर है।

जानकारी मिली है कि 43 वर्षीय रीमा सोढ़ी दो सप्ताह पूर्व ही भारत से ऑस्ट्रेलिया में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं। इनके साथ ही भारत से आए अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। परिवार के नौ सदस्य बुधवार को फिलिप आइलैंड घूमने आया था। समुद्र में नहाने का मजा लेने के लिए कुछ लोग समुद्र में उतर गए, लेकिन समुद्र की तेज लहरों में फंस गए। लाइफ गार्ड्स ने उन्हें बचने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया, तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक लड़की की मौत अस्पताल में हुई। इनमें दो सगे भाई बहन सोलन के निवासी थे। शहर के वार्ड नम्बर 6 में गुरमीत सिंह के बच्चे थे। मरने वालों में रीमा सोढ़ी (43) शिवम (23) , सुहानी (20) सहित एक अन्य 20 वर्षीय लड़की थी। शहर सहित प्रदेश से भी अन्य लोगों के शोक संदेश परिवार को भेजे जा रहे हैं। हादसे की खबर के बाद से शहर में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार इस समय पंजाब में है और ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story