27 लाख से निर्मित सामुदायिक रसोईघर व कला मंच का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 13 अक्टूबर (हि.स.)।विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शनिवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव हानत मे 27 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक रसोईघर तथा कला मंच का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम बोलते नहीं करके दिखाते हैं पिछली सरकार के लोग बोलते अधिक थे, करते कुछ नहीं थे और इस क्षेत्र के विकास के लिए भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए और जो घोषणाएं की उनका पैसा पंचायत को मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्यों के लिए मुझे फिर इस पंचायत में आना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story