हिमाचल प्रदेश में 24 एचएएस अफसरों के तबादले, कई एसडीएम बदले

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश में 24 एचएएस अफसरों के तबादले, कई एसडीएम बदले


हिमाचल प्रदेश में 24 एचएएस अफसरों के तबादले, कई एसडीएम बदले


शिमला, 22 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 24 अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधी अधिसूचना जारी की। इस फैसले के तहत कई एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों के पदस्थापन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, राहुल चौहान को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (विकास) और परियोजना निदेशक (डीआरडीए) हमीरपुर से कांगड़ा जिले के धर्मशाला में अतिरिक्त पंजीयक सहकारी समितियों के पद पर भेजा गया है। शिल्पी बेक्टा को एसडीएम देहरा से बदलकर कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं सिद्धार्थ आचार्य को एसडीएम कंडाघाट से शिमला के सहायक आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा सुरेंद्र मोहन को एसडीएम कुमारसैन से शिमला में अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास के पद पर तैनात किया गया है। नरेश कुमार वर्मा को एसडीएम आनी से सुंदरनगर के अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा के पद पर भेजा गया है। धर्मेश कुमार को एसडीएम डोडरा क्वार से एसडीएम रोहड़ू नियुक्त किया गया है हालांकि वे अगले आदेश तक डोडरा क्वार का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

कुलबीर सिंह राणा को एसडीएम भरमौर की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है और अब वे आईटीडीपी, भरमौर के परियोजना अधिकारी के रूप में काम करेंगे। अरुण कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी धर्मशाला से कांगड़ा जिले के एसडीएम जवाली के पद पर भेजा गया है। वहीं कविता ठाकुर को एसडीएम ग्रामीण शिमला से आरटीओ सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा डॉ. (मेजर रिटायर्ड) शशांक गुप्ता को एसडीएम कल्पा से शिमला के कुमारसैन एसडीएम के पद पर स्थानांतरित किया गया है। भानु गुप्ता को एसडीएम शिमला शहरी से संयुक्त निदेशक भाषा, कला और संस्कृति शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं रजनीश शर्मा को एसडीएम केलांग से जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

मंजीत शर्मा को संयुक्त निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति शिमला से एसडीएम ग्रामीण शिमला का कार्यभार सौंपा गया है। मनोज कुमार-III को एसडीएम उदयपुर से कांगड़ा जिले के एसडीएम देहरा के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। अमित कल्थैक को सहायक सचिव ऊर्जा विभाग से एसडीएम आनी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार अन्य अधिकारियों में अर्शिया शर्मा को सहायक सचिव वित्त विभाग से एडीएम झंडूता, आकांक्षा शर्मा को सहायक सचिव स्वास्थ्य विभाग से एसडीएम केलांग, ओशीन को सहायक सचिव भाषा विभाग से एसडीएम शहरी शिमला के रूप में तैनात किया गया है। मोहित रतन को सहायक सचिव राजस्व विभाग से एसडीएम धर्मशाला और कुलवंत सिंह पोटन को सहायक सचिव शिक्षा विभाग से एसडीएम सुजानपुर नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story