210 नशीले कैप्सुल जब्त

WhatsApp Channel Join Now
210 नशीले कैप्सुल जब्त


नाहन, 14 जनवरी (हि.स.)।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरुवाला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नशीले कैप्सुलों के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी सिंह पुत्र उमेश कुमार, निवासी गांव नुरपुर, तहसील चांदपुर जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान भुंगरनी सिंचाई नहर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 210 नशीले कैप्सुल बरामद किए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को मामले में नोटिस पर पाबंद किया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना पुरुवाला में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीले कैप्सुल कहां से लाया था और इन्हें कहां सप्लाई करने की योजना थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story