मेडिकल डिवाइस पार्क में 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: उद्योग मंत्री

WhatsApp Channel Join Now


विधानसभा में नालागढ़ के विधायक के सवाल का उद्योग मंत्री ने दिया जवाब

शिमला, 3 सितंबर (हि.स.)। राज्य के उद्योग मंत्री हषर्वधन चौहान ने विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क से लगभग 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ की ग्राम पंचायत मंझोली में 265 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है और इसके निर्माण में कोई भी तकनीकी स्वीकृतियां लंबित नहीं हैं।

राज्य के उद्योग मंत्री हषर्वधन चौहान विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा के लिखित सवाल का जवाब दे रह थे। उद्योग मंत्री चौहान ने बताया कि मेडिकल डिवाईस पार्क में लगभग 65 औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने खर्च पर इस मेडिकल डिवाइस पार्क को बना रही है और 31 दिसंबर 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

छह महीने में जंगलों में आग की 2708 घटनाएं

विधानसभा में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, बिक्रम सिंह और इंद्र दत लखनपाल के संयुक्त सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेशभर में इस वर्ष के शुरू के छह महीनों में जंगलों में आगजनी की 2708 घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि जंगलों में आगजनी को लेकर छह एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें आठ व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है। इनमें कांगड़ा जिला में तीन, चंबा में दो जबकि सोलन, हमीरपुर और शिमला में एक-एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा उचित पग उठाए जा रहे हैं। आग से निपटने के लिए वन विभाग अग्निशमन उपकरणों से लैस है। उन्होंने यह भी कहा कि वनों में आग लगने से जुड़े अपराधों पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त कानूनी प्रावधान उपलब्ध हैं और ऐसे में अलग से कानून बनाने की जरूरत नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story