उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान गुरूवार से सिरमाैर के तीन दिवसीय प्रवास पर
Nov 20, 2024, 18:40 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नाहन, 20 नवंबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 21 से 23 नवम्बर तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 21 नवम्बर को शिलाई में जन समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा 22 नवम्बर को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कफोटा में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और 23 नवंबर को नाहन चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

