हिमाचल में औद्योगिक और ग्रामीण विकास से खुलेगा खुशहाली का रास्ता: हर्षवर्द्धन चौहान

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में औद्योगिक और ग्रामीण विकास से खुलेगा खुशहाली का रास्ता: हर्षवर्द्धन चौहान


सोलन, 15 अप्रैल (हि.स.)। उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग, पर्यटन और ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत बनाकर हिमाचल में खुशहाली और तरक्की के नए युग की शुरुआत कर रही है। वे मंगलवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 78वें हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स व स्कूलों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की और हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को नमन किया।

हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूती देने के साथ-साथ सरकार 2400 करोड़ रुपये की लागत से नए पर्यटन स्थल विकसित कर रही है। वहीं, युवाओं के लिए रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। अब तक 32 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 20 हजार पद और सृजित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत दिहाड़ी में ₹80 की वृद्धि कर इसे ₹320 किया गया है और अन्य दिहाड़ीदारों को ₹425 प्रतिदिन मिलेंगे। राज्य में 3084 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है जिससे 15,000 से अधिक रोज़गार सृजित होंगे। इसके अलावा, नालागढ़ में 350 करोड़ की लागत से मेडिकल डिवाइस पार्क और ऊना में लगभग 2000 करोड़ की लागत से बल्क ड्रग पार्क बनाया जा रहा है, जहां लगभग 10,000 लोगों को रोज़गार मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

Share this story