हिमाचल के 130 सरकारी स्कूल बनेंगे ‘सीबीएसई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’, शिक्षकों के 560 पद सृजित

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 20 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी शिक्षा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 130 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई संबद्ध स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इन स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए 560 नए शिक्षक पद सृजित किए गए हैं। इनमें भूगोल, संगीत एवं वाद्य, सूचना प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेज़ी और शारीरिक शिक्षा जैसे विषय शामिल हैं।

अधिसूचना के अनुसार 130 में से 100 स्कूलों में सृजित 560 पदों में भूगोल के 51, संगीत एवं वाद्य के 76, सूचना प्रौद्योगिकी के 8, मनोविज्ञान के 97, फाइन आर्ट्स के 93, संस्कृत के 64, समाजशास्त्र के 77, अर्थशास्त्र का 1, अंग्रेज़ी के 69 और शारीरिक शिक्षा के 24 शिक्षक शामिल होंगे।

इसके अलावा 30 अन्य स्कूलों में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त शिक्षकीय पद भी स्वीकृत किए जाएंगे, जिनकी संख्या अलग से अधिसूचित होगी। योजना के तहत 130 स्कूलों में एक-एक विशेष शिक्षक, एक-एक चौकीदार और सफाई कर्मचारी के पद भी सृजित किए गए हैं, जिन्हें जॉब ट्रेनी के रूप में भरा जाएगा।

अधिसूचना में यह भी प्रावधान किया गया है कि 400 अंग्रेज़ी और 400 गणित शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति पांच साल के लिए की जाएगी, जिन्हें प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय (साल में 10 माह) दिया जाएगा और ये शिक्षक विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष पाठ्यक्रम पढ़ाएंगे। इसके साथ ही योग शिक्षक, काउंसलर-कम-वेलनेस शिक्षक, केटरिंग सुपरवाइजर और आया जैसी सेवाएं भी आउटसोर्स आधार पर इन स्कूलों में उपलब्ध कराई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story