स्वर्ण आयोग बनाने का क्षत्रिय समाज करेगा स्वागत : रुमित

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 18 मई (हि.स.)। पांवटा साहिब में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार हिमाचल में स्वर्ण आयोग का गठन करती है, तो क्षत्रिय समाज मुख्यमंत्री का खुलकर स्वागत करेगा। यह देश का पहला ऐसा उदाहरण होगा।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में क्षत्रिय समाज की उपेक्षा हुई और समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। जबकि कांग्रेस सरकार ने समाज की बात सुनी और संवाद किया।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 9 मई से 9 जून तक महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर पांवटा साहिब में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें हिमाचल भर से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन, त्याग और वीरता को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में क्षत्रिय समाज के साथ उपेक्षा का व्यवहार हो रहा है, ऐसे में समाज को एकजुट होकर अपनी भागीदारी मजबूत करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story