स्किल्ड बच्चों को डीसी ने बांटे प्रमाणपत्र

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 09 अप्रैल (हि.स.)। ऊना में आईएमडीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा 88 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने आईएमडीआई फाउंडेशन द्वारा आयोजित विभिन्न निःशुल्क व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। इनमें बिजनेस एनालिटिक्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, आईटी स्किल्स सहित अन्य स्किल-आधारित ट्रेनिंग शामिल हैं।

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आईएमडीआई फाउंडेशन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाने का कार्य सराहनीय है। यह समाज के समग्र विकास में अहम योगदान देता है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाण पत्र केवल एक कागज नहीं है, बल्कि यह युवाओं के आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऊना जिले की सराहनीय पहल है, जहां युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर मिल रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और भविष्य में बेहतर रोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

समारोह के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और आईएमडीआई फाउंडेशन की ओर से प्राप्त प्रशिक्षण को अपनी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story