सैनवाला एनएच 7 पर सड़क हादसे में होमगार्ड कर्मी की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 09 जनवरी (हि.स.)। पोंटा क्षेत्र में माजरा थाना के तहत एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह दुर्घटना माजरा थाना क्षेत्र के सैनवाला एनएच-07 पर हुई। शिकायतकर्ता रणवीर सिंह के अनुसार एक स्कूटी ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक की पहचान बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय बालकिशन निवासी गांव कोलर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश होमगार्ड में कार्यरत थे और वर्तमान में पुलिस थाना माजरा में तैनात थे। स्कूटी चालक की पहचान सुखविंद्र सिंह निवासी रामपुर बंजारण के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story