सिरमौर के परीक्षित ने पास की एनडीए की परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
सिरमौर के परीक्षित ने पास की एनडीए की परीक्षा


नाहन, 13 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के लिए बड़े गौरव के क्षण हैं। यहां के चाढना गांव से संबंधित और नाहन के स्कूल के छात्र परीक्षित का चयन एनडीए में फ्लाइंग हेतु हुआ है। परीक्षित मुलत ग्रामीण क्षेत्र नोहराधार के पास चाढना के रहने वाले हैं और उनके पिता एक किसान हैं और माता एक गृहणी हैं। उन्होंने नाहन के शिशु विद्या निकेतन से जमा दो किया और तैयारी भी यहीं से की। इससे पूर्व उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से हुई है। शनिवार को नाहन में स्कुल में पहुंचने पर उनको स्कुल के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर व अध्यापकों ने मिठाई खिलाकर खुशियों को मनाया।

परीक्षित ने बताया कि उनका का लक्ष्य हमेशा से एनडीए रहा है और आज वो सफल हुए हैं इसके लिए स्कुल शिक्षक, प्रधानाचार्य व माता पिता को श्रेय जाता है। जीवन में सभी को लक्ष्य निर्धारित करके परिश्रम करना चाहिए तो सफलता जरूर मिलती है।

प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने बताया कि यह जिला के नाम एक बड़ी उपलब्धि है जोकि एयर फ़ोर्स में परीक्षित अपनी सेवाएं देंगे इससे स्कुल व अभिभावक सभी बधाई के पात्र हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story