सिरमौर के परिस का राष्ट्रीय हैंडबॉल में चयन, 69वें नेशनल गेम्स में राजस्थान में करेगा हिमाचल का प्रतिनिधित्व

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 02 जनवरी (हि.स.)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित 69वें नेशनल गेम्स में कोटड़ी व्यास पंचायत के शहीद कमलकांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के छात्र परिस का चयन नेशनल हैंडबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता चित्तौड़गढ़, राजस्थान में आयोजित की जाएगी। परिस नवमी कक्षा का खिलाड़ी है और वह पिछले कई वर्षों से अपने कोच धर्मेंद्र चौधरी से हैंडबॉल की बारीकियां सीख रहा है।

हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल बॉयज एवं गर्ल्स टीम के चीफ द मिशन धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि परिस 2 जनवरी तक नेशनल कैंप मंजेहेली, हमीरपुर में कोच विपिन, ओम प्रकाश, रामेश और अन्य प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इसके बाद 5 से 10 जनवरी तक चित्तौड़गढ़, राजस्थान में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। कोच ने उम्मीद जताई कि परिस और हिमाचल प्रदेश की टीम नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story