सिरमौर की ग्राम पंचायत सराहां के किसान परिवार का बेटा आर्यन गौतम बना अग्निवीर

WhatsApp Channel Join Now
सिरमौर की ग्राम पंचायत सराहां के किसान परिवार का बेटा आर्यन गौतम बना अग्निवीर


नाहन, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत सराहां के किसान परिवार का बेटा आर्यन गौतम अग्निवीर (टेक्निकल के पद) भर्ती हुआ है। आर्यन गौतम ने माता प्रभा गौतम व पिता राजीव गौतम सराहां गांव में खेती कर परिवार चलाते हैं। इसके चयन से समूची सराहां पंचाचत में प्रसन्नता का महौल हैं । एक साधारण परिवार से संबध रखने वाले युवा आर्यन ने काफी संघर्ष के बाद अग्निवीर परीक्षा में सफलता हासिल करके अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

आर्यन के पिता राजीव गौतम एक किसान है जबकि माता प्रभा एक गृहिणी है । आर्यन ने अपनी पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां से उतीर्ण की है।

आर्यन ने बताया कि वर्दी पहनने के शौक ने उन्हें फौजी बना दिया । जिसके लिए इन्होने बीते तीन वर्षों से लगातार संघर्ष करते रहे । इस सफलता का श्रेय इन्होने अपने माता पिता को दिया है, जिनकी प्ररेणा और आशिर्वाद से वह अपने मिशन में कामयाब हुआ है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story