शिलाई के अभय चौहान बनेंगे सेना में लेफ्टिनेंट

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के युवाओं ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांडो गांव (बनोग खत) के अभय चौहान ने सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर भारतीय सेना में अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है।

अभय चौहान एक मध्यमवर्गीय और सेवाभावी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता वीर सिंह चौहान वर्तमान में ब्लॉक में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता, जानकी चौहान नाहन के जोनल अस्पताल में वार्ड सिस्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

अभय चौहान की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और एक मजबूत शैक्षणिक आधार रहा है। उन्होंने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई नाहन से पूरी की, जिसके बाद प्लस टू की शिक्षा करियर अकादमी नाहन से प्राप्त की। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए चंडीगढ़ चले गए, जहाँ उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के खालसा गुरु गोविंद सिंह कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।

अभय चौहान अब चेन्नई में कठिन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होंगे और देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story