शिलाई की सृष्टि नेगी बनीं नर्सिंग ऑफिसर, एम्स परीक्षा में मिली कामयाबी
नाहन, 11 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय की बेटियाँ आज शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में शिलाई गांव की सृष्टि नेगी ने एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सृष्टि नेगी ने एम्स की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा (NORCET) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर का पद प्राप्त किया है। अब वह पुडुचेरी स्थित जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में अपनी सेवाएं देंगी।
सृष्टि नेगी की प्रारंभिक शिक्षा पांवटा साहिब में हुई। इसके बाद उन्होंने नाहन स्थित माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने नियमित अभ्यास और अनुशासित दिनचर्या के साथ परीक्षा की तैयारी की, जिसका परिणाम इस सफलता के रूप में सामने आया।
अपनी सफलता पर सृष्टि नेगी ने कहा कि यह उपलब्धि गांव के कुल देवी-देवताओं के आशीर्वाद, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ भी अगर ठान लें तो किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं।
सृष्टि के पिता देवेंद्र सिंह नेगी, जो पूर्व सैनिक हैं और माता रक्षा नेगी ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि सृष्टि की मेहनत और लगन से उनका सपना साकार हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

