शिमला के चौड़ा मैदान में 11 जनवरी को होगा हिन्दू सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 09 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा। हिन्दू सम्मेलन समिति चौड़ा मैदान में रविवार 11 जनवरी को सर्किट हाउस चौड़ा मैदान में एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ दोपहर 1 बजे होगा।

इस सम्मेलन की अध्यक्षता यादविंदर करेंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विकुल जी अपने विचार रखेंगे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. ऊषा शर्मा होंगी।

हिंदू सम्मेलन संयोजक अनुज पंथ ने बताया कि सम्मेलन के दौरान समाज में संस्कार, एकता और परंपराओं के संवाहक रहे संयुक्त परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। समिति का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों तथा सामाजिक समरसता को और अधिक सुदृढ़ करना है।

हिन्दू सम्मेलन समिति चौड़ा मैदान ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं-भगिनियों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस गरिमामय सम्मेलन को सफल बनाएँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story