शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की जिला स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता

नाहन, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नाहन चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार व शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा मंत्री ने जिला वासियों को 78वें हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के 8 माह बाद 15 अप्रैल, 1948 को यह प्रदेश 30 छोटी-बडी पहाड़ी रियासतों से केन्द्र शासित मुख्य आयुक्त प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया।
उन्होंने प्रदेश को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने वाले जन नायकों व आंदोलनकारियों के साथ-साथ प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार व कर्मठ एवं ईमानदार प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रदेश को देश-विदेश में खास पहचान दिलाई।उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर, 2022 में हमारी सरकार ने कार्यभार संभाला है कई चुनौतियों का सामना करने उपरांत मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जन-जीवन को पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। शिक्षा का क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता रही है एक समय में हिमाचल प्रदेश की तुलना शिक्षा के क्षेत्र में केरल राज्य से की जाती थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कडे प्रयासों से मात्र 2 वर्षो में शिक्षा स्तर में बेहतर सुधार हुआ है तथा प्रदेश के विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल को अव्वल आंका गया है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर