शिक्षा का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार का लक्ष्य : हर्षवर्धन चौहान

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार का लक्ष्य : हर्षवर्धन चौहान


नाहन, 23 दिसंबर (हि.स.)।उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरक़त की। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा उद्योग मंत्री का पारंपरिक वाद्ययंत्रों सहित भव्य स्वागत किया गया।

उद्योग मंत्री ने टिम्बी स्कूल में 4.50 लाख से निर्मित मंच का लोकार्पण किया तथा 10 लाख से टाइलों व ग्राउंड के हुए जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।

उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बेहतर आधारभूत ढांचा, आधुनिक शिक्षण सुविधाएं तथा योग्य शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 6500 शिक्षकों की भर्ती की गई तथा उनकी नियुक्ति दूर-दराज क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदो पर की गई है।उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा शुरू की गई है तथा प्रथम चरण में प्रदेश के 100 स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर करने का निर्णय लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story