शिक्षकों की दैनिक डायरी बंद करने का निर्णय स्वागत योग्यः प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 24 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की दैनिक डायरी प्रणाली को बंद करने का निर्णय एक सराहनीय एवं समयानुकूल कदम है। वर्तमान समय में शिक्षक पहले से ही शैक्षणिक, सह. शैक्षणिक तथा विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों को निभा रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन शिक्षक डायरी का लिखना एक अतिरिक्त औपचारिकता बनकर रह गया था, जिससे शिक्षकों का बहुमूल्य समय कागजी कार्यों में व्यर्थ हो जाता था।

गौरतलब है कि शिक्षक कक्षा में विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, रुचि, आवश्यकता और दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कार्य करते हैं। ऐसे में शिक्षक डायरी का वास्तविक शैक्षणिक गुणवत्ता पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा था और इसके परिणाम भी नगण्य सिद्ध हो रहे थे। निरीक्षण अधिकारियों के निरिक्षण के दौरान शिक्षक डायरी मांगे जाने के उद्देश्य से ही मात्र अध्यापक इसे लिख रहे थे।

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर तथा अन्य सभी राज्य एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने एक संयुक्त वक्तव्य में इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला शिक्षकों को अनावश्यक बोझ से मुक्त कर उन्हें शिक्षण कार्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने इसे शिक्षक हित में लिया गया एक सकारात्मक और प्रशंसनीय निर्णय बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story