राजगढ़ में आवारा कुत्तों के लिए एंटी रैबीज वैक्सीनेशन अभियान, 25 कुत्तों को लगी वैक्सीन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 दिसंबर (हि.स.)। नगर पंचायत राजगढ़ में आवारा कुत्तों से उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों को कम करने तथा आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एंटी रैबीज वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। यह अभियान उपायुक्त जिला सिरमौर के निर्देशों के तहत नगर पंचायत राजगढ़ और पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त सहयोग से नगर के विभिन्न वार्डों में सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

उपमंडलीय पशु चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ. एस.एस. सिख ने बताया कि अभियान के दौरान करीब 25 आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि रैबीज एक जानलेवा बीमारी है और इस प्रकार के अभियान बच्चों व आमजन को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में समय रहते बचाव संभव हो सके।डॉ. सिख ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नसबंदी अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

नगर पंचायत राजगढ़ के सेनेटरी अधिकारी रामेश्वरम शर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए शीघ्र ही डॉग शेल्टर निर्माण योजना पर कार्य आरंभ किया जाएगा। इससे न केवल आवारा कुत्तों की उचित देखभाल संभव होगी, बल्कि आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story