मशीन ऑपरेटर व हेल्पर के 150 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 29 को

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। मशीन ऑपरेटर (अपरेंटिस) और हेल्पर के कुल 150 पदों को भरने के लिए 29 दिसंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला प्रवीन नगराईक ने दी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से यह कैंपस इंटरव्यू औरो वीविंग मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, बद्दी के लिए आयोजित किया जा रहा है। इन पदों के लिए मशीन ऑपरेटर (अपरेंटिस) और हेल्पर की भर्ती की जाएगी।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं या आईटीआई किसी भी ट्रेड में पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार निर्धारित योग्यता रखते हैं, वे 29 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों और रिज्यूमे के साथ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में उपस्थित हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे घर बैठे eemis.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 88947-19920 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story