मनीषा ने असम भ्रमण विषय पर मिला द्वितीय पुरस्कार
नाहन, 28 दिसंबर (हि.स.)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की स्वयंसेविका मनीषा (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने असम में आयोजित 15 दिवसीय अष्टलक्ष्मी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सफलतापूर्वक महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आईआईटी गुवाहाटी (असम) में आयोजित किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश के कुल 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंतर्गत 27 दिसंबर को असम लोक भवन में राज्यपाल असम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से शिष्टाचार भेंट आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने युवाओं को अनुशासन, नवाचार एवं सकारात्मक सोच के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान मनीषा ने “असम भ्रमण” विषय पर प्रस्तुतीकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

