मध्यप्रदेश की धरती पर बिखरी सिरमौर के गिरिपार की हाटी संस्कृति

WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश की धरती पर बिखरी सिरमौर के गिरिपार की हाटी संस्कृति


नाहन, 11 जनवरी (हि.स.)। आसरा संस्था के प्रभारी एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार डॉ. जोगेन्द्र हाब्बी ने एक प्रेस बयान में बताया कि इन दिनों सिरमौर जनपद के गिरिपार के हाटी जनजातीय क्षेत्र के लोक कलाकार मध्यप्रदेश के मंडला जनपद के बिछीया में आयोजित तीन दिवसीय मड़ई उत्सव में भाग लेकर सिंहटू नृत्य और डगैली नाच की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दे रहे हैं। यह उत्सव नौ से ग्यारह जनवरी तक आयोजित किया गया।

जनजातीय संस्कृति, कला एवं परंपराओं को समर्पित मड़ई उत्सव का आयोजन मंडला जनपद के बिछीया में मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सौजन्य से तथा जिला प्रशासन मंडला के सहयोग से किया गया है। तीन दिवसीय इस उत्सव का शुभारंभ नौ जनवरी को किया गया।

भारत के विभिन्न राज्यों में प्रचलित जनजातीय नृत्य शैलियों पर केंद्रित इस राष्ट्रीय स्तरीय नृत्योत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार डॉ. जोगेन्द्र हाब्बी के नेतृत्व में प्रस्तुत किए गए गिरिपार क्षेत्र के सिंहटू नृत्य और डगैली नाच की प्रस्तुति की दर्शकों ने खूब सराहना की।

पद्मश्री विद्यानंद सरैक एवं डॉ. जोगेन्द्र हाब्बी के निर्देशन में तैयार इन नृत्य प्रस्तुतियों को लोक कलाकारों ने अत्यंत आकर्षक एवं प्रभावशाली अंदाज़ में मंच पर प्रदर्शित किया, जिससे बिछिया में मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से आए जनमानस में गिरिपार हाटी क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति के प्रति विशेष आकर्षण और जिज्ञासा उत्पन्न हुई।

मंडला जनपद के बिछीया में चल रहे इस मड़ई उत्सव में सिरमौर जनपद के गिरिपार हाटी क्षेत्र के सिंहटू और डगैली नाच के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ का गेड़ी कसाकर, झारखंड का डोमकछ, ओडिशा का गुड़का, मध्यप्रदेश के ढाढ़या, कर्मा एवं भदौरिया, असम का हमजा तथा तेलंगाना के माथूरी और बाघ नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इन सभी प्रस्तुतियों के बीच गिरिपार के सिंहटू नृत्य और डगैली नाच इस जनजातीय नृत्योत्सव का मुख्य आकर्षण बने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story