भुवनेश्वर में राष्ट्रीय मुकाबले के लिए रवाना हुई हिमाचल रग्बी टीम, सिरमौर की दीपिका को कप्तान की कमान

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 13 जनवरी (हि.स.)। इंडियन फुटबॉल रग्बी के तहत 16 से 18 जनवरी तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम सैलाकुई स्थित द स्पाइस होटल ग्राउंड से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर ज्योति शास्त्री और धर्मेंद्र चौधरी ने टीम को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर विदा किया।

हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम में छात्रा खिलाड़ियों में दीपिका कोटड़ी व्यास (सिरमौर) को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि चक्षु को उपकप्तान बनाया गया है। टीम स्क्वाड में इसप्रीत कौर (पांवटा साहिब, मानवी शर्मा और समायारा (शिमला), नक्षत्रा, रितिका, दिव्यांशी, श्वेता, इक्षिता, प्रिया और पायल (पांवटा साहिब) शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story