भारतीय सांस्कृतिक निधि ने सम्मानित की कला, लेखन और नाट्य क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली हस्तियां
मंडी, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सांस्कृतिक निधि ने मंडी की ऐसी हस्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने कला, नाट्य व लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। रविवार को होटल राजमहल में संपन्न हुए इस सम्मान समारोह में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने इन हस्तियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया। सम्मानित हस्तियों में मंडी कलम के कलमकारों पारुल कपूर, प्रवीन रावत, गौरव शर्मा एवं कृतिका कपूर बिष्ट को सम्मानित किया गया। लेखन के क्षेत्र में दिलीप मोदगिल, इंदु वैद्य एवं सत्य महेश शर्मा को सम्मान प्रदान किया गया।
स्थानीय नृत्य कला के लिए सुमन पंडित एवं ईशा डोगरा को सम्मानित किया गया। टांकरी लिपि संरक्षण के लिए पारुल अरोड़ा तथा मंडयाली बोली संरक्षण के लिए दीप कुमार को सम्मान मिला। नाट्य क्षेत्र में दक्षा उपाध्याय एवं रूप उपाध्याय को सम्मानित किया गया। कविता के क्षेत्र में डॉ. मस्तराम सैनी, लतेश कुमार शर्मा एवं सुरेंद्र पाल वैद्य को सम्मानित किया गया। स्थानीय देवी-देवताओं के इतिहास संरक्षण के लिए ताराचंद पटियाल एवं कपिल चटर्जी को सम्मान प्रदान किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने हमेशा मंडी क्षेत्र की कला को प्रोत्साहित किया है। उपायुक्त ने कहा कि मंडी के अन्य संस्कृति संबंधित कार्यों में भी जिला प्रशासन उसके लिए लोगों के सहयोग से इन सभी कार्यों विकसित किया जाएगा। कलाकारों नाट्यकारों और लेखकों को सुझाव दिया कि अपने क्षेत्र में अपने क्षेत्र में होने वाले सभी सभी कलाओं को आगे ले जाने में अपना काम जारी रखें। इसके लिए जिला प्रशासन उन्हें हर संभव सहायता देगा।
इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संयोजक नरेश मल्होत्रा ने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को उजागर करने में इंटेक हमेशा भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से इन कलाकारों को अपने शिखर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी । उन्होंने जिला मंडी की कला संस्कृति तथा अन्य प्रकार की सभी धरोहरों के विकास के लिए हमेशा समर्थन देगा । उन्होंने विशेष रूप से मंडी कलम की चर्चा की और कहा कि जिला प्रशासन ने इस संबंध में कुछ योजनाएं बनाई है, जिन्हें आने वाले महीनों में कार्यान्वित किया जाएगा।
शामिल सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए सह संयोजक इंटैक अनिल शर्मा ने कहा इंटेक आने वाले ऐसे सभी कलमकारों को समर्थन करता रहेगा और समय-समय पर उन्हें प्रोत्साहित करेगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

