पोंटा की ड्रोन दीदी को मिला राष्ट्रपति का निमंत्रण 

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 11 जनवरी (हि.स.)।जिला सिरमौर की 22 वर्षीय एक ड्रोन दीदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से निमंत्रण मिला है। नमो ड्रोन दीदी परमजीत कौर को यह न्योता 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के लिए मिला है। परमजीत कोर को ड्रोन के मीडियम दर्जे का लाइसेंस 2023 में गुरुग्राम में 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद मिला था। परमजीत अभी 22 वर्ष की हैं और बीए कर रही हैं। इससे पूर्व भी उन्हें 15 अगस्त 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण मिला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story