पुलवामा घटना शर्मनाक, दिया जाए मुहतोड़ जवाब

WhatsApp Channel Join Now
पुलवामा घटना शर्मनाक, दिया जाए मुहतोड़ जवाब


नाहन, 24 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम घटना को लेकर अन्जुमन इस्लामिया नाहन के सदर बॉबी अहमद ने वीडियो जारी करके बयान दिया कि यह कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेकसूर, निहत्थे लोगों की हत्या करना शर्मनाक हैं।

उन्होंने चेलेंज किया कि ऐसे आतंकी उनके सामबे आये व बहादुरी दिखाए। अहमद ने कहा कि उस तरह की घटिया हरकत करने वाले नबी के बन्दे नहीं हो सकते। उन्होंने पाकिस्तान की भी आगाह किया कि वो भारत के मामलों में टांग न अड़ाए। अहमद ने पाकिस्तान को चेलेंज किया कि वो बगैर हथियार सामने आये तो उसे करारा जवाब दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि यदि इस घटना में कोई राजनैतिक दल संलिप्त पाया गया तो उसका भी बहिष्कार किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story