पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की विशेष व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 13 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में इस बार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई है। होला मोहल्ला पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में संगत यहां पहुंच रही है, जिनके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विशेष प्रबंध किए हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर जागीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 241 एनआरआई रूम तैयार किए गए हैं, जिनमें AC की सुविधा भी उपलब्ध है। इन कमरों का आवंटन यात्रियों की संख्या के अनुसार किया जाएगा, यानी 5 सदस्य हों तो 5 कमरे, 10 सदस्य हों तो 10 कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके अलावा, 125 बिना AC वाले कमरे भी बनाए गए हैं, जिनमें वाईफाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए एक विशाल हाल भी तैयार किया गया है जिसमें 1000 से अधिक लोग ठहर सकते हैं।

होला मोहल्ला के पावन अवसर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, अमृतसर, झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, विदेशों से भी संगत पहुंच रही है जिससे यहां का माहौल भक्तिमय हो गया है।

गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी भोजन की कोई दिक्कत न हो। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार सभी यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story