नाहन में 3 से 5 दिसंबर तक महिला अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 नवंबर (हि.स.)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में 3 से 5 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की लगभग 40 टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 दिसंबर को नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी करेंगे। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. भूपेंद्र, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ठियोग एवं अध्यक्ष युवा सांस्कृतिक एवं खेल संगठन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय होंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story