नाहन बाजार में अतिक्रमण पर नगर परिषद का सख्त रुख, दुकानदारों को दी अंतिम मोहलत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 16 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय बाजार में दुकानों के बाहर सामान सजाने से लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद नाहन ने सख्त रुख अपनाया है। पहले ही बाजार के रास्ते काफी तंग हैं, जिससे खरीदारी करने आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसी को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद नाहन के सफाई निरीक्षक सुलेमान खान की अगुवाई में टीम ने बाजार का औचक निरीक्षण कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को अंतिम मोहलत दे दी।

निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों के बाहर रखे गए सामान को तुरंत भीतर रखवाया। दिल्ली गेट के समीप सब्जी विक्रेताओं को भी कड़ी चेतावनी दी गई। विक्रेताओं को साफ निर्देश दिए गए कि वे रास्ते पर बनाई गई पीली लाइन के भीतर ही फल और सब्जियां रखकर बिक्री करें।

टीम ने चेताया कि तय सीमा से बाहर सामान लगाने पर सीधे चालान किए जाएंगे। नगर परिषद की टीम ने गुन्नूघाट से लेकर बड़ा चौक, छोटा चौक होते हुए कच्चा टैंक और वापसी में दिल्ली गेट तक पूरे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के नाम भी डायरी में दर्ज किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story