नाहन की युवाओं की संस्था ड्रॉप्स ऑफ़ होप ने मेडिकल कॉलेज नाहन  में जनवरी मास में किया 38  यूनिट रक्तदान 

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 01 फरवरी (हि.स.)। नाहन में युवाओं द्वारा स्थापित ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था ने आपातकाल में रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की है। यह संस्था निःशुल्क रक्त मुहैया कराती है, जिससे जरूरतमंदों को तत्काल राहत मिलती है। संस्था के अध्यक्ष ईशान राव ने बताया कि जनवरी महीने में संस्था के स्वयंसेवकों ने नाहन मेडिकल कॉलेज में 38 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया। इसके अलावा पीजीआई चंडीगढ़, पारस हॉस्पिटल पंचकूला और आईजीएमसी शिमला में भी 18 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया।

ईशान राव ने कहा कि हमारा उद्देश्य रक्त की कमी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करना है, और हम लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story