नाहन का पारम्परिक महाऋषि मार्कण्डेय मेला ढिमकी में हुआ आरम्भ

WhatsApp Channel Join Now
नाहन का पारम्परिक महाऋषि मार्कण्डेय मेला ढिमकी में हुआ आरम्भ


नाहन का पारम्परिक महाऋषि मार्कण्डेय मेला ढिमकी में हुआ आरम्भ


नाहन, 12 अप्रैल (हि.स.)।वैशाखी पर्व के शुभ अवसर पर आज महर्षि मार्कण्डेश्वर महादेव ढिमकी मंदिर में पारंपरिक पालकी यात्रा का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। यह ऐतिहासिक यात्रा बोहलियाँ मंदिर से आरंभ होकर भक्तिभाव एवं श्रद्धा के साथ ढिमकी महादेव मंदिर तक निकाली गई।

पालकी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्री अजय सोलंकी ने पूर्ण श्रद्धा एवं आस्था के साथ भाग लिया। यात्रा मार्ग में भारी संख्या में शिवभक्तों की उपस्थिति और हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों ने सम्पूर्ण वातावरण को शिवमय बना दिया। लोक सांस्कृतिक धुनों और भजन-कीर्तन के साथ यह यात्रा जन-जन की आस्था का प्रतीक बनी।

इस धार्मिक आयोजन के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने जनता से संवाद किया और विभिन्न जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना। मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए, जिनमें से कई समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया।

विधायक सोलंकी ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल सामाजिक समरसता बढ़ती है, बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी जनता के बीच जाकर सीधे संवाद स्थापित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी तथा समस्त क्षेत्रवासियों को वैशाखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story