नगरोटा गाजियां से टांडा तक सफलता की कहानी, हिमांशु सोनी बने हमीरपुर की शान

WhatsApp Channel Join Now
नगरोटा गाजियां से टांडा तक सफलता की कहानी, हिमांशु सोनी बने हमीरपुर की शान


हमीरपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। सपने अगर बड़े हों और मेहनत सच्ची हो तो सफलता खुद रास्ता ढूंढ लेती है। हमीरपुर जिले की तहसील भोरंज के छोटे से गांव नगरोटा गाजियां से निकलकर डॉ. हिमांशु सोनी ने ऐसा ही कर दिखाया है। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश की पीजी मेडिकल काउंसलिंग के दूसरे चरण में उनका चयन एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) के लिए हुआ है।

डॉ. हिमांशु को यह सीट प्रदेश के प्रतिष्ठित डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा (कांगड़ा) में आवंटित की गई है। ऑर्थोपेडिक्स जैसे कठिन और जिम्मेदार विषय में चयन उनकी प्रतिभा, धैर्य और निरंतर परिश्रम का जीवंत उदाहरण है।

हिमांशु के पिता राजीव सोनी जो कि पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और माता अनुपम सोनी गृहिणी ने हमेशा शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार माना। इसी पारिवारिक संस्कार और अनुशासन ने हिमांशु को इस मुकाम तक पहुंचाया। हिमांशु की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और हमीरपुर जिले को गौरवान्वित किया है। बधाइयों का तांता लगा हुआ है और क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह सफलता ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story