त्रिलोकपुर में लगेंगे पर्यटन को नए पंख ,शिव मंदिर परिसर में आरम्भ हुई बोटिंग

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर जहां माता के बाल रूप को लेकर प्रसिद्ध है और वर्ष भर यहां पर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। अब इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने का कार्य चला हुआ है। इसी कड़ी में आज विधायक नाहन अजय सोलंकी ने त्रिलोकपुर परिसर में बने शिव मंदिर तालाब से नौकायन का भी शुभारम्भ किया। इस तालाब में 8 नौकाएं हैं जिनमे पर्यटक बोटिंग का आनंद भी ले सकेंगे।

माता बाला सुंदरी मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह व्यवस्था की गयी है इसके इलावा इस तालाब के सोंदर्यकरण कार्यों को भी शुरू किया जा रहा है। साथ ही एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है और इस स्थल को पर्यटन के तोर पर विकसित किया जा रहा है।

विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि माता बाला सुंदरी त्रिलोकपूर एक अत्यंत श्रद्धा का केंद्र है जहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस स्थान को धार्मिक पर्यटन के साथ साथ पर्यटन के तोर पर भी विकसित करने के कार्य चले हुआ हैं जिसके तहत शिव मंदिर परिसर के तालाब में बोटिंग आरम्भ हुई है। साथ ही गौ सदन का भी शिलान्यास किया गया है जहां पर 250 के लगभग बेसहारा गौ वंश को रखा जा सकेगा। इसके इलावा इस तालाब का सोंदर्यकरण कार्य भी शुरू किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story