जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में 6 वीं कक्षा में प्रवेश हेतू 13 अगस्त तक करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 जुलाई (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अभ्यर्थी 13 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

प्राचार्य मनोज कुमार ने अभिभावकों व छात्रों से आग्रह किया है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story