गुर्जर कल्याण परिषद घर-घर जाकर नवगठित कार्यकारिणी चलाएगी सदस्यता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
गुर्जर कल्याण परिषद घर-घर जाकर नवगठित कार्यकारिणी चलाएगी सदस्यता अभियान


मंडी, 18 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल राज्य गुर्जर कल्याण परिषद के सरकाघाट ब्लॉक की बैठक परिषद के जिलाध्यक्ष तिलक राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में परिषद के ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही गुर्जर समुदाय की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष तिलक राव ने कहा कि वर्तमान समय परिषद को जिला में ब्लॉक स्तर पर संगठित करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर सभी ब्लॉकों में संगठन की कार्यकारिणियों के गठन व विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। तत्पश्चात जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वही बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि जिला के गठन के उपरांत प्रदेश के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणियों का पुनः गठन किया जाएगा उसके उपरांत राज्य सम्मेलन करवाया जाएगा।

इस अवसर पर आईजीएमसी के एसएम डॉक्टर राहुल राव,परिषद के जिला महासचिव नागेश कुमार, परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जालम सिंह यादव, जीवन यादव, तेज सिंह यादव चंद्रमणि यादव, भीम सिंह यादव, दिलीप राव, कमलेश,हेमराज,बुद्धि सिंह, रूपलाल कटारिया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश राम सिंह राव कश्मीर सिंह यादव विकास यादव व सेवा निवृत बीईईओ भीम सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

हिमाचल राज्य गुर्जर कल्याण परिषद सरकाघाट ब्लॉक की भांभला में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जय सिंह उर्फ कृष्णा अध्यक्ष, सुखराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डी एल राव महासचिव, कृष्ण चंद कोषाध्यक्ष, ढमेश्वर सचिव, रामलाल महालेखाकार, रोशन लाल मुख्य सलाहकार,तुलसीराम व राजकुमार को उपाध्यक्ष चुना गया जबकि कमलेश कुमार पुरुषोत्तम जगदीश व रंगीला राम को कार्यकारिणी सदस्य मनाया गया। इसके अलावा नंदलाल रो को स्टेट डेलीगेट चुना गया जबकि कमलेश कुमारी को महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story