खाई में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के धर्मपुर क्षेत्र के समीप नेहरा गांव में 19 वर्षीय युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रमन खाची पुत्र गीता खाची के रूप में हुई है। यह हादसा बीती रात उस समय हुआ जब रमन सड़क से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के समय अचानक पैर फिसलने से रमन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। गहरी खाई और अंधेरे के कारण युवक को कोई मदद नहीं मिल पाई। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को खाई में शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। जानकारी अनुसार रमन के पिता की भी करीब डेढ़ साल पहले गिरने से ही मौत हो चुकी थी। अब इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे की मौत के बाद मां पूरी तरह टूट चुकी है, जबकि अब घर में मां के सहारे सिर्फ उसकी बेटियां ही रह गई हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story