आवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी, सुखराम चौधरी ने गडकरी से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 16 अप्रैल (हि.स.)। बल्लूपुर-देहरादून-पांवटा साहिब सड़क परियोजना को लेकर किसानों का मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को 29वें दिन भी जारी रहा। तेज़ धूप में टेंट लगाकर धरने पर बैठे किसान अब अपनी पीड़ा जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं।

धरने के मुद्दे को लेकर पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।

विधायक सुखराम चौधरी ने बताया, “मैंने नितिन गडकरी से पांवटा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्या विस्तार से रखी है और आग्रह किया है कि मुआवजे का शीघ्र समाधान किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन भी दिया है।”

उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास और किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं। धरने पर बैठे किसानों की व्यथा को साझा करते हुए चौधरी ने कहा कि 29 दिनों से लगातार चल रहे इस आंदोलन का जल्द ही सकारात्मक समाधान निकलने की उम्मीद है।

स्थानीय किसानों ने विधायक की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story