अपने गृह चुनाव क्षेत्र पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष विनय कुमार, हुआ स्‍वागत

WhatsApp Channel Join Now
अपने गृह चुनाव क्षेत्र पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष विनय कुमार, हुआ स्‍वागत


नाहन, 17 दिसंबर (हि.स.)। नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश कमेटी अध्यक्ष विनय कुमार के प्रथम आगमन पर बुधवार को ददाहू बाज़ार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और नारों के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत रैली बाज़ार के एक छोर से शुरू होकर मुख्य बाज़ार से होते हुए दूसरे छोर तक निकाली गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। नेताओं ने इसे जिला सिरमौर के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. परमार के बाद करीब 50 वर्षों में पहली बार सिरमौर से किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

विनय कुमार ने कहा कि यह पद उनका नहीं, बल्कि श्री रेणुका जी की जनता का है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने, आपसी तालमेल बढ़ाने और कांग्रेस को नए आयाम तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करने का भरोसा दिलाया।आज वो जहां पहुंचे हैं यह समर्थकों के कारण हुआ है। हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार के बाद अब सिरमौर को यह पद मिला है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story