हिसार: शोध की गुणवत्ता से ही होती किसी विश्वविद्यालय के स्तर की पहचान: नरसी राम बिश्नोई

हिसार: शोध की गुणवत्ता से ही होती किसी विश्वविद्यालय के स्तर की पहचान: नरसी राम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: शोध की गुणवत्ता से ही होती किसी विश्वविद्यालय के स्तर की पहचान: नरसी राम बिश्नोई


सीधे संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के शोधार्थियों से हुए रूबरू

हिसार, 26 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि शोधार्थी अपना साइटेशन और एच-इंडेक्स बढ़ाएं, शोध गुणवत्ता को प्राथमिकता दें। विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता आधारित शोध के लिए प्रतिबद्ध है, शोध की गुणवत्ता से ही किसी विश्वविद्यालय के स्तर की पहचान होती है। वे सोमवार को शोधार्थियों से सीधे संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के शोधार्थियों से रूबरू हो रहे थे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शोधार्थियों से उनकी जरूरतों तथा समस्याओं के बारे में बात की तथा कहा कि विश्वविद्यालय शोधार्थियों की हर आवश्यक जरूरत को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि शोधार्थियों की वास्तविक जरूरतों को जानने के लिए ही वे उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने शोधार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने शोध पत्रों को स्कोपस जर्नल्स में ही प्रकाशित करवाएं।

शोधार्थियों ने भी कुलपति के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्हें शोध को गुणवत्तापरक बनाने के लिए स्कॉपस तथा बलूमबर्ग जैसे आधुनिक डाटाबेस की जरूरत है। हालांकि वर्तमान डाटाबेस और सॉफ्टवेयर संतोषजनक हैं, लेकिन और अधिक नवीनतम डाटाबेस और सॉफ्टवेयर हों तो शोध के स्तर के साथ तेजी भी बढ़ेगी। शोधार्थियों ने कुलपति से बातचीत कर खुद को उत्साहित पाया तथा कहा कि वे कुलपति द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए अपने शोध को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. वीके बिश्नोई, प्रो. सुनीता तथा प्रो. संजीव कुमार सहित 100 शोधार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story