हिसार: विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही कुशल बनाना होगा: प्रो. नरसीराम

हिसार: विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही कुशल बनाना होगा: प्रो. नरसीराम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही कुशल बनाना होगा: प्रो. नरसीराम


विश्वविद्यालय में आए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को किया संबोधित

हिसार, 14 फरवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करना है तो विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही कौशलयुक्त, जागरूक व जिम्मेदार बनाना होगा। वे बुधवार को विश्वविद्यालय में जिले के विभिन्न स्कूलों से भ्रमण के दौरान उनसे मिलने आए विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को लगातार विश्वविद्यालयों का भ्रमण करवाना चाहिए। उन्हें विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे तथा अन्य सुविधाओं से अवगत कराना चाहिए ताकि ये विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सों के बारे में बताया तथा कहा कि वे स्कूल स्तर पर मेहनत करेंगे तभी वे उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय में आ पाएंगे। उन्होंने गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय पिछले 22 साल से लगातार नैक से ‘ए’ ग्रेड प्राप्त है तथा वर्तमान में ‘ए प्लस’ ग्रेड मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की अन्य सुविधाओं के बारे में भी बताया।

प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मसूदपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुठी मंगल खां, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लेघयां तथा राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैमरी के 200 विद्यार्थियों ने दौरा किया। इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, सभागार, प्रयोगशालाओं आदि का अवलोकन भी किया। प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने विद्यार्थियों को विभाग के कोर्सों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा. सुधांशु, आयूष शर्मा, रमेश कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story